//stawhoph.com/afu.php?zoneid=3891745 चेन्नई सुपर किंग्स 2020 की टीम इस प्रकार है

चेन्नई सुपर किंग्स 2020 की टीम इस प्रकार है

चेन्नई सुपर किंग्स 2020 की टीम इस प्रकार है



आईपीएल 2020 की शुरुआत मार्च 28 से हो रही है हर साल की तरह इस बार भी फ्रेंचाइजी ओने काफी भारी भरकम राशि लगाकर अपनी टीमों के लिए सबसे अच्छे खिलाड़ियों का चुनाव किया है और देसी एवं विदेशी खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है कई खिलाड़ियों ने इस आईपीएल से अपनी शुरुआत की है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे चेन्नई सुपर किंग की टीम के बारे में

अगर चेन्नई सुबह किंग की बात की जाए तो इस आईपीएल में उनके पुराने खिलाड़ी  ज्यादातर खेलते हुए नजर आएंगे अगर बोलिंग डिपार्टमेंट की बात की जाए तो चेन्नई सुपर किंग के पास इमरान ताहिर पीयूष चावला करण शर्मा हरभजन सिंह जैसे स्पिनर मौजूद है अगर बोलिंग डिपार्टमेंट की बात की जाए तो तेज गेंदबाज जोश हाजलेवुड साईं किशोर जैसे जबरदस्त बॉलर उनके साथ हैं



अगर चेन्नई सुपर किंग की बैटिंग की बात की जाए तो कप्तान धोनी के साथ शेन वॉटसन जैसे अनुभवी प्लेयर साथ में अंबाती रायडू फाफ डू प्लेसिस और सुरेश रैना जैसे दिग्गज बल्लेबाज मौजूद है जो किसी भी बोलिंग अटैक का सामना कर सकते हैं

अगर चेन्नई सुपर किंग की ऑल राउंडर की बात की जाए तो इस टीम में सबसे जबरदस्त ऑल राउंडर मौजूद है ड्वेन ब्रैवो रविंद्र जडेजा केदार जाधव मिचल सेंट्रल श्याम करण जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है जो किसी भी गेंदबाजी का सामना करने के साथ-साथ जबरदस्त बैटिंग कर सकते हैं




सीएसके 2020 टीम स्क्वाड

बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग

सेन वाटसन, अंबाती रायडू, फफ डू प्लेसिस ,सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी ,एंड जगदीश ,विजय ऋतुराज गायकवाड

ऑल राउंडर चेन्नई सुपर किंग

ड्वेन ब्रैवो, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव ,मिचेल सैंटनर ,मोनू सिंह, श्याम करण

स्पिनर्स चेन्नई सुपर किंग्स

हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, करण शर्मा ,पीयूष चावला ,रवि श्री राम निवास राय ,किशोर

फास्ट बॉलर चेन्नई सुपर किंग

लूंगी नगदी, दीपक चाहर ,शार्दुल ठाकुर ,केएम आसिफ,  जोसेफ हेजल वुड

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ