उत्तर प्रदेाश के वाराणसी में शनिवार शाम को बीएचयू से आई रिपोर्ट में दो लोग और पॉजिटिव मिलने के बाद अब यहां संक्रमितों की संख्या अब 170 हो गयी है। अभी तक 55 लोगों का इलाज चल रहा है। जिले में4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं छूट मिलते ही गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने वालो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। हालांकि कल गंगा दशहरा को देखते हुए पुलिस घाटों पर अपील कर रही है कि लोग स्नान करने न आएं।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा बताया कि वाराणसी में लॉकडाउन को लेकर नए दिशा-निर्देश उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जारी किए जाने वाले शासनादेश के प्राप्त होने के उपरांत ही जारी किए जाएंगे। जब तक जिले का पृथक से आदेश जारी नहीं हो जाता तब तक वर्तमान में चल रही व्यवस्था लागू रहेगी।
नई गाडलाइन के बाद नई व्यवस्था लागू होगी
उन्होंने बताया कि जिले का नया आदेश रविवार शाम अथवा सोमवार शाम को जारी किया जाएगा, उसके अगले दिन से ही नई व्यवस्था प्रारंभ की जाएगी। शासन के आदेशानुसार सेवायोजन विभाग द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वतः रोजगार के क्षेत्र में सेवायोजित कराने के उद्देश्य से सेवामित्र एप्लीकेशन का विकास कराया गया है।
कहा कि जो प्रशिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के क्षेत्रों में जैसे- इलेक्ट्रीशियन, पलंबर, मोटर साइकिल रिपेयर, ब्यूटीशियन, फोटोग्राफर, कारपेंटर, टीवी रिपेयर, ऑटो मैकेनिक आदि में रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा, वहीं आमजन को भी अपने द्वार पर ही स्थानीय सेवा (लोकल सर्विस) प्रशिक्षित एवं विश्वसनीय अभ्यर्थी उपलब्ध हो सकेंगे तथा सरकार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में स्वतः रोजगार में नियोजित अभ्यर्थियों की जानकारी हो सकेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AlrOLh
via
0 टिप्पणियाँ