उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। यहां शनिवार को कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई। एक मरीज की मौत दिन में हुई जबकि दूसरे मरीज के मरने की पुष्टि सीएमओ ने शनिवार देर रात होना बताया। मेरठ जिले में अब तक कोरोना से 27 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को दिन में 60 वर्षीय ड्राइवर की मौत हुई जबकि रात में अहमद नगर निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई। अहमद नगर निवासी व्यक्ति का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था। 28 मई को एक निजी लैब में कोरोना का टेस्ट कराया गया था, जहां से शनिवार को उसकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आयी।
शनिवार रात को मरीज की तबियत अधिक खराब होने पर परिजन उसे लेकर मेडिकल अस्पताल पहुंचे लेकिन तक तक उसकी मौत हो चुकी थी। सीएमओ डॉ राजकुमार के मुताबिक मरीज को करीब साढ़े ग्यारह बजे मेडिकल अस्पताल लाया गया था, उस वक्त मरीज मृत अवस्था में था।
इसके अलावा शनिवार को आई सैंपल रिपोर्ट में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें से पांच मरीज जामा मस्जिद के निकट तहसील क्षेत्र के एक ही परिवार से हैं। पांच मरीजों में तीन महिलाएं शामिल हैं। इनके अलावा एक गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। जानी थाना क्षेत्र के गांव ढढरा का एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह युवक मुंबई से यहां आया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव मिले लोगों को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर इलाज शुरू कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZZqCYq
via
0 टिप्पणियाँ