उत्तर प्रदेश में कोरोनावारस का असर सभी जिलों में फैल गया है। दूसरे राज्यों से आये प्रवासियों की वजह से गावों में भी कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच बीते 24 घंटे में प्रदेश में 262 नए मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 7,701 तक पहुंच गई है। यूपी में अब तक 4,651 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि राज्य में अभी एक्टिव केस 2,837 हैं। अब तक 213 मौतें हो चुकी हैं। वहींलखनऊ में रविवार सुबह10 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसमें सात जीआरपी लाइन चारबाग में तैनात पुलिस कर्मी शामिलहैं। इसके अलावा एक आरपीएफ सिपाही के सम्पर्क में आए उनके बेटा-बेटी और एक बीकेटी की महिला भी संक्रमित पायी गई है।

24 घंटे में बढ़े 262 केस मिले: अमेठी में 43, नोयडा में 23, ग़ाज़ियाबाद में 17, कन्नौज, मुरादाबाद में 12-12, मेरठ, बस्ती में 11-11, बागपत में 10, सहारनपुर में 9, बुलंदशहर, फिरोजाबाद में 8-8, बिजनौर में 7, बाराबंकी, अयोध्या, हाथरस में 5-5, एटा, सुल्तानपुर, हापुड़, बहराइच में 4-4, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, मैनपुरी, उन्नाव, में 3-3, आगरा, वाराणसी, अलीगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, महराजगंज, बलरामपुर, फरुखाबाद में 2-2, कानपुर नगर, प्रतापगढ़, संभल, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, पीलीभीत, सीतापुर, भदोही, चित्रकूट, मऊ, चंदौली, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, कासगंज, कासगंज, महोबा, सोनभद्र, ललितपुर में एक-एक नए मरीज मिले हैं।

अब तक 7701कोरोना पॉजिटिव पाए गए

आगरा में 875, मेरठ में 424, गौतमबुद्धनगर में 409, लखनऊ में 370, कानपुर नगर में 367, गाजियाबाद में 295, सहारनपुर में 257, फिरोजाबाद में 254, मुरादाबाद में 223, वाराणसी में 175, रामपुर में 172, जौनपुर में 169, बस्ती में 167, बाराबंकी में 152, अलीगढ़ व हापुड़ में 145-145, अमेठी में 132, बुलन्दशहर में 119, अयोध्या में 108, सिद्धार्थनगर में 107, गाजीपुर में 104, बिजनौर में 95, प्रयागराज में 91, आजमगढ़ में 89, संभल में 88, बहराइच में 85, सुल्तानपुर में 80, संतकबीरनगर में 79, प्रतापगढ़ में 78, गोरखपुर , मथुरा में 76-76, मुजफ्फरनगर में 74, देवरिया , रायबरेली में 72-72, लखीमपुरखीरी में 68 लोग पाॅजिटिव पाए गए हैं।

इसके अलावा गोण्डा में 63, अम्बेडकरनगर , अमरोहा में 61-61, कन्नौज में 57, बरेली में 52, महाराजगंज में 51, इटावा , हरदोई में 50-50, फतेहपुर , कौशाम्बी में 48-48, पीलीभीत में 46, शामली में 44, बलिया , जालौन में 43-43, सीतापुर में 41, बागपत , बलरामपुर में 40-40, भदोहीं , मैनपुरी में 39-39, बदायूं में 38, चित्रकूट , झाँसी में 37-37, फर्रूखाबाद में 35, मिर्जापुर में 34, उन्नाव में 33, औरैय्या, एटा , श्रावस्ती में 29-29, हाथरस में 28, बांदा , मऊ में 23-23, चंदौली में 22, कानपुर देहात , शाहजहांपुर में 20-20, कासगंज में 16, महोबा में 12, कुशीनगर में 11, सोनभद्र में 8, हमीरपुर में 6 व ललितपुर में 3 पेशेंट अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

"4651" कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए

आगरा में 755, कानपुर नगर में 304, लखनऊ में 296, मेरठ में 295, गौतमबुद्धनगर में 280, सहारनपुर में 207, गाजियाबाद में 202, फिरोजाबाद में 197, मुरादाबाद में 157, बाराबंकी में 119, वाराणसी में 107, रामपुर में 83, बुलन्दशहर में 83, हापुड़ में 73, गाजीपुर में 72, अलीगढ़ में 66, प्रयागराज में 59, जौनपुर में 58, रायबरेली में 57, बहराइच में 53, मथुरा में 51, संभल में 51, बिजनौर में 48, प्रतापगढ़ में 43, बस्ती में 41, गोण्डा में 39, जालौन में 39, शामली में 36, लखीमपुरखीरी में 35, सीतापुर में 33, अमरोहा में 31 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

इसके अलावाकौशाम्बी में 29, बलरामपुर में 27, मुजफ्फरनगर में 27, झांसी में 26, कन्नौज में 25, बागपत में 24, देवरिया में 23, बाँदा में 22, हाथरस में 20, पीलीभीत में 20, फतेहपुर में 19, मैनपुरी में 19, औरैय्या में 19, मिर्जापुर में 18, बदायूँ, फर्रूखाबाद, बरेली, महाराजगंज में 17-17, हरदोई, चित्रकूट, श्रावस्ती में 15-15 अम्बेडकरनगर, कासगंज में 13-13, बलिया में 12, चंदौली में 11, एटा में 09, भदोहीं में 07, उन्नाव, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, कुशीनगर, इटावा में 05, हमीरपुर में 04, महोबा में 03, मऊ, सोनभद्र में 01-01 कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया।

अब तक कोरोना से कुल "213" मौतें हुईं

आगरा में 40, मेरठ में 27, अलीगढ़ में 15, फ़िरोज़ाबाद में 13, मुरादाबाद में 12, कानपुर नगर में 11, गौतमबुद्धनगर, संतकबीरनगर, मथुरा में 6-6, गोरखपुर, झाँसी में 05-5, एटा, गाजियाबाद, वाराणसी, बस्ती में 04-04, लखनऊ, जौनपुर, अयोध्या, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अम्बेडकरनगर में 3-3, हापुड़, बुलंदशहर, सिद्धार्थनगर, बिजनौर, आजमगढ़, बरेली, जालौन, मैनपुरी , चित्रकूट , उन्नाव , कुशीनगर 2-2, बाराबंकी, मुजफ्फरनगर , रायबरेली, अमरोहा, महाराजगंज, इटावा, बागपत, फर्रूखाबाद, श्रावस्ती, कानपुर देहात , महोबा, ललितपुर में 01-01 कोरोना ग्रसित की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस बीच बीते 24 घंटे में प्रदेश में 262 नए मरीज पाए गए हैं, जिसके बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 7,701 तक पहुंच गई है। यूपी में अब तक 213 लोग अपनी जान गवां चुके हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gB3UMd
via