//stawhoph.com/afu.php?zoneid=3891745 सादे कपड़े में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा, 2 महिलाओं समेत पांच को पकड़ा

सादे कपड़े में ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा, 2 महिलाओं समेत पांच को पकड़ा

उत्तर प्रदेश में वाराणसी के पांडेयपुर-लालपुर मार्ग पर स्थित यशोदा नगर कॉलोनी के एक मकान में संचालित सेक्स रैकेट का रविवार की दोपहर पुलिस ने खुलासा करते हुए दो महिलाओं और तीन पुरुषों को पकड़ कर पुलिस कैंट थाने ले गई है। इसके साथ ही मकान से बरामद मोबाइल, फोटो और डायरी को पुलिस ने कब्जे में लिया है।

पांडेयपुर चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय को सूचना मिली थी कि यशोदा नगर कॉलोनी में एक मकान में सेक्स रैकेट संचालित हो रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद रविवार की दोपहर दरोगा राजकुमार पांडेय सादे कपड़े में ग्राहक बन कर मकान में पहुंचे।दरोगा जब आश्वस्त हो गए कि यहां मामला गड़बड़ है तो उन्होंने एएसपी कैंट को सूचना दी।

सीओ कैंट मोहम्मद मुश्ताक ने इंस्पेक्टर कैंट अश्वनी कुमार चतुर्वेदी के साथ मकान में छापा मारा। कैंट पुलिस के अनुसार महिलाओं और पुरुषों से पूछताछ कर उनका नेटवर्क खंगाला जा रहा है। जल्द ही पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।

इस गिरोह के नेटवर्क में हैं कई लड़किया
इनके नेटवर्क में कई लड़कियां है। ये क्लाइंट को वाट्सएप पर पहले फोटो भेजते हैं। रेट तय होने के बादग्राहक और लड़कियों को कमरे में बुला लेते हैं। यहां पर दो महीने से धंधा चल रहा था। इनकीकई और भी जगहों पर सेटिंग है।बाहरी जनपद में नेटवर्क को तलाशा जा रहा है। इनके पास से बरामद मोबाइल फोटो सभी को चेक किया जा रहा है। बताया जा रहा कि लाकडाउन में भी लड़कियां यहां आती जाती रही हैं। जो पुरुष यहां आते थे,वो पूरा मुहं ढक कर आते जाते थे। सभी के पिछले रिकार्ड को भी चेक किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह तस्वीर बनारस के पांडेयपुर इलाके के यशोदानगर कॉलोनी की है जहां पुलिस ने दो महीने से चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36KaoEd
via

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ