संगमनगरी में कोरोनावायरस ने नैनी सेंट्रल जेल में भी अपनी दस्तक दे दी है। यहां का एक अंडर ट्रायल कैदी कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके साथ तीन अन्य पाजिटिव मरीज मिले, जिसमें एक की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं मिली है। चारों संक्रमितों को लेवल थ्री एसआरएन हॉस्पिटल भेज दिया गया है। जेल में कोरोना के पहुंचने से बंदी रक्षकों से लेकर कैदियों और आला अधिकारियों तक के होश उड़े हैं। हालांकि जेल के पुरानी महिला बैरक में बने क्वारैंटाइन सेंटर में रखा गया ये कैदी बाहरी कैदियों के संपर्क में नहीं आया था, लेकिन इसे जेल तक लाने और यहां पर उस वार्ड में रखे गए अन्य कैदियों में खलबली जरूर मच गई है।
16 से 30 मई तक जेल आने वाले सभी कैदी व जेलकर्मी होम क्वारैंटाइन
बीते 24 व 27 मई को नैनी जेल के अंदर कुल 180 बंदियों और 25 जेल कर्मियों के कोरोना जांच का सैंपल लिया गया था। 30 मई को इनमें से 96 कैदियों की रिपोर्ट आई। जिनमें 95 कैदियों की रिपोर्ट निगेटिव और एक विचाराधीन कैदी इमरान खान (25) निवासी लाल कालोनी, तुलसीपुर, करेली की रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। जिसके बाद जेल में हडकंप मच गया। आनन-फानन में पॉजिटिव मिले विचाराधीन कैदी को एंबुलेंस से लेवल 3 एसआरएन हास्पिटल भेज दिया गया। जिस क्वारैंटाइन वार्ड में उसे रखा गया था, वहां 16 मई से 30 मई तक जेल भेजे गए सभी 109 विचाराधीन कैदियां को उसी वार्ड में और उस वार्ड में ड्यूटी करने वाले छह बंदीरक्षकों को होम क्वारैंटाइन कर दिया गया है। साथ में बंदीरक्षकों और उनके संपर्क में आए लोगों की सेंपलिंग भी कराई जा रही है।
लॉकडाउन के पहले चरण से बंद है मुलाकात
लॉकडाउन के पहले चरण में ही सेंट्रल जेल नैनी में कैदियों के परिजनों से मुलाकात बंद करा दी गई थी। सभी कैदियों को मॉस्क लगाने को कहा गया था और जगह-जगह सैनिटाइजर रखा गया था। बाहर से आने वाले नए कैदियों को अलग से पुरानी महिला जेल में बने क्वारैंटाइन वार्ड में रखा जाता था और उनका समय-समय पर चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाता है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार?
वरिष्ठ जेल अधीक्षक हरिबक्श सिंह ने बताया कि,संक्रमित मिला विचाराधीन कैदी 24 मई को करेली थाने से चोरी के आरोप में आया था। यहां पर उसे क्वारैंटाइन वार्ड में रखा गया था। 27 मई को सैंपलिंग कराई गई थी। जहां के सभी कैदियों तथा वहां ड्यूटी करने वाले बंदीरक्षकों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BlK2Nf
via
0 टिप्पणियाँ