उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर हाथ को रोजगार देने की मुहिम के तहत ही4 औद्योगिक संस्थानों के साथ अपने सरकारी आवास पर एक करार कियाथा,जिसके तहत 11 लाख श्रमिक व कामगारों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिया जाएगा। यह रोजगार स्थानीय स्तर पर संबंधित श्रमिक की स्किलके अनुसार होगा। श्रमिकों के हुनरका पता लगाने के लिए सरकार लॉकडाउन के कारण बाहर से आ रहे श्रमिकों के स्किल का मैपिंग करा रही है। अब तक 18 लाख से अधिक श्रमिकों व कामगारों की स्किल मैपिंग की जा चुकी है
सरकार के इस कदम को लेकर फिक्की के काउंसिल सदस्य मनोज गुप्ता ने बताया कि श्रमिकों व कामगारों के लिए स्किल मैपिंग का जो काम सरकार कर रही है वह उद्योगों से जुड़ी संस्थाओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। जिन श्रमिकों की स्किल मैपिंग हो चुकी है उनमें से कुछ को हम लोग अपने साथ जोड़ रहे हैं।
प्रवासी श्रमिकों की स्किल मैपिंग से होगा फायदा, योजना सरकार के लिए उपयोगी
इस दौरान आईआईए (इंडियन इंड्स्ट्रीज एसोसिएशन) के यूपी अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का यह प्रयास सराहनीय है। मुख्यमंत्री की मंशा है कि बाहर से जितने भी कामगार व श्रमिक वापस आ रहे हैं उन्हें उनके स्किल के हिसाब से कार्य मिले। इसको लेकर आईआईए ने भी पहल की है। उत्तर प्रदेश सरकार ने स्किल मैपिंग का जो कार्य किया है उससे उद्योगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितने भी एमएसएमई है उनके साथ हम लोग मिलकर काम रहे हैं।
वहीं लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष जनक कुमार ने बताया कि इस वक्त यह आपातकाल हमारे लिए नई संभावनाएं लेकर आया है। प्रदेश सरकार की पहल का हम पूरा साथ देते हैं। उन्होंने कहा सरकार जिन कर्मकार और श्रमिकों के लिए चिंतित है वो हमारे विश्वकर्मा है। वे सब प्रदेश के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा के लगभग हर जिले में एमएसएमई की इकाईयां हैं। हमारा प्रयास है कि प्रत्येक हाथ को काम मिले जल्द ही ये देश वापस सोने की चिड़िया कहलाए इसको लेकर लघु उद्योग हमेशा सरकार के साथ खड़ी है।
सीएम योगी ने जिलों के डीएम और नोडल अधिकारियों को सौंपा है स्किल मैपिंग का जिम्मा
दरअसल, कोरोना संक्रमण की रोकथाम और दूसरे राज्यों से आ रहे मजदूरों की रोजी-रोटी को लेकरमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम और नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह क्वारैंटाइन सेंटर में ही कामगार व श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम करें। योगी ने कहा हैकि अभी तक 18 लाख श्रमिकों की स्किल मैपिंग का काम किया जा चुका है। यही नहीं होम क्वारैंटाइन प्रवासी श्रमिकों की सख्त निगरानी की जाए। एक जून से शुरू हो रही स्पेशल ट्रेन से भी बड़ी संख्या में लोग यूपी आएंगे। ऐसे में ग्राम व नगर निगरानी समितियों को पूरी तरह अलर्ट रखा जाए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yPgerl
via
0 टिप्पणियाँ