उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के पांचवे चरण को लेकर सरकार आज गाइडलाइन तय करने वाली है। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से जारी नियमों के अनुसार आठ जून से मंदिरों को खोलने की सहमति प्रदान कर दी गई है। हालांकि यूपी में यह राज्य सरकार के उपर निर्भर है कि वह संक्रमण को देखते हुए क्या फैसला लेती है। लेकिन इस बीच साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने मंदिरों को खोलने के मोदी सरकार के फैसले का स्वागत किया है।
महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनता कर्फ्यू के दिन 22 मार्च से ही सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिये गए थे। अब केंद्र सरकार गाइडलाइन के साथ आठ जून से सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे रही है। जिसका सभी संत महात्मा स्वागत कर रहे हैं।
कहा कि अखाड़ा परिषद ने आठ मई को देश की राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी को पत्र लिखकर धार्मिक स्थल खोले जाने की मांग की थी।संत महात्माओं से अपील की है कि 8 जून से मठों मंदिरों के खुलने पर केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कराएंगे। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के हैंड वाश और उन्हें सेनेटाइज करने की व्यवस्था करने की अपील की है।
मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
मठ मंदिरों में श्रद्धालुओं से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने और दूरी बनाकर ही दर्शन कराने की भी अपील की है। महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि मठ मंदिर खुलने पर श्रद्धालु मंदिर में कोरोना को लेकर भी ईश्वर से प्रार्थना करेंगे।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा है कि सभी संत महात्मा और देशवासी कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करेंगे। इसके साथ ही साथ देश की अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत बनाने के लिए अपना सहयोग भी देंगे।
गौरतलब है कि कोरोना की वैश्विक महामारी को लेकर किए गए लाक डाउन फोर के बाद देश अब धीरे-धीरे अनलॉक की ओर बढ़ रहा है। एक जून से देश में लाकडाउन फाइव की शुरुआत हो रही है। लाक डाउन फाइव में जहां कंटेन्मेंट जोन में पाबंदी रहेगी। वहीं आठ जून से धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाने का फैसला केंद्र सरकार ने लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XgtGhh
via
0 टिप्पणियाँ