बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे मोहम्मद इकबाल अंसारी ने सरकार से सीबीआई की विशेष अदालत में चल रहे बाबरी मस्जिद विध्वंसकेस को समाप्त करने की मांग की है।उन्होंने कहा- मंदिर के पक्ष में फैसला आ चुका है। निर्माण कार्य शुरू हो रहा है, ऐसे में बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर सीबीआई के विशेष कोर्ट में चल रहे मुकदमे को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर देना चाहिए। अंसारी ने कहा बाबरी मस्जिद विध्वंस के केस में गवाहों के बयान पूरे हो चुके हैं। अब आरोपितों के अंतिम बयान होने के लिए तारीख तय कर दी गई है ।ऐसे में साफ है अब इस केस में जल्द फैसला आने वाला है। फैसले के बाद दोनों कौमों के बीच साम्प्रदायिक सौहार्द खराब हो सकता है। सरकार को इस केस को खत्म करना चाहिए। अब ऐसे प्रयास होने चाहिए,जिससे लोग मंदिर मस्जिद झगड़े को सदा के लिए भुला दें।
अंसारी ने कहा- मेरे वालिद के समय में हिंदू मुस्लिम के बीच भाई चारे का रिश्ता कायम था। मंदिर व मस्जिद के पक्षकार परमहंस रामचंद्र दास व मेरे वालिद मो हाशिम अंसारी एक ही रिक्शे पर साथ बैठ कर घूमते थे। अपने अपने हक को लेकर केवल कानूनी लड़ाई ही चल रही थी। वहीं माहौल अयोध्या में फिर राम मंदिर के निर्माण के साथ लाने की जरूरत है। ऐसे में जब साफ हो गया है कि राम मंदिर बनना है और देश की सबसे बड़ी अदालत ने इस पर फैसला सुना दिया है, तो फिर से इस विवाद को कुरेदने की कोई जरूरत नहीं है।
मस्जिद की जगह पर कोरोना अस्पताल बने
इकबाल अंसारी यहीं नहीं रुके। उन्होंने यहां तक कहा कि, जो जमीन कोर्ट के आदेश पर सरकार ने मस्जिद के निर्माण के लिए दी है। वहां 22 मस्जिदें पहले से हैं। जिसकी ज्यादा जरूरत है, वहां उसका निर्माण होना चाहिए। बेहतर है कि उस जमीन पर कोविड-19 व अन्य संक्रामक रोगों का अस्पताल बनाया जाए। साथ ही मस्जिद के कैम्पस में स्कूल, कॉलेज, धर्मशाला भी बनाया जाए। जहां बिना भेदभाव के दोनों कौमों के लोगों को लाभ मिल सके।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का फेसबुक पेज बना
राम मंदिर का निर्माण करवाने वाली संस्था श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्टने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियलफेसबुक, ट्वीटर एकांउट व वेबसाइट को लांच करने का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में इसका फेसबुक पेज बनाया गया है। ट्रस्ट सदस्य डॉ.अनिल मिश्र ने बताया कि, ट्रस्ट की वेबसाइट पर 40 फीसदी काम हो चुका है। ट्वीटर हैंडल अकाउंट के लिए ट्वीटर इंडिया पर रजिस्ट्रेशनके लिए भेजा गया है। बताया कि ऑनलाइन व सोशल मीडिया पर आने के बाद ट्रस्ट वराम मंदिर को लेकर सारे विवरण आफिशियल वेवसाइट पर ही रिलीज किए जाएंगे। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर सारे अपडेट भी वेबसाइट फेसबुक व ट्वीटर अकाउंट पर ही अपलोड किए जाएंगे। प्रयास होगा कि राम लला की आरती व पूजन के कार्यक्रम भी ट्रस्ट की वेबसाइट फेसबुक व ट्वीटर हैंडल अकाउंट पर अपलोड किया जा सके।
अब फर्जी वेबसाइट पर लगेगा अंकुश
पिछले माह दिल्ली की फर्जी संस्था ने राम मंदिर के नाम की वेबसाइट बना ली थी। जिस मंदिर के लिए दान करने के लिए बैंक अकाउंट का विवरण भी अपलोड किया था। श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस फर्जी वेबसाइट के खिलाफ थाना कोतवाली राम जन्मभूमि में केस दर्ज करवाया था। जिस पर जांच कार्रवाई चल रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36NNgEx
via
0 टिप्पणियाँ