उत्तर प्रदेश के रायबरेली में महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर गांव के पास ईंट से कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी गई। सूचना पर मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर छानबीन किया है। मौके पर हालात को कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। वही परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस के अनुसार महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर गांव निवासी संजय यादव (20) बीती शनिवार को घर से लापता हो गया था। परिजनों ने देर रात पुलिस को सूचना दी थी। रविवार सुबह गांव से 500 मीटर दूर मृतक का शव खून से लतपथ अवस्था मे मिला। इससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई तो पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत करवाया।
वहीं, मृतक के भाई ने कहा कि प्रथम दृष्टया शराब के नशे में ईट से कुचल कर मृतक की नृशंस हत्या की गई है ऐसा प्रतीत हो रही है। मृतक संजय के दोस्तों पर शराब पिलाकर ईट से कुचलकर हत्या की है।
उधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ महाराजगंज राघवेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि युवक की नृशंस हत्या की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल कर रही है, जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे पहुचा दिए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2yO8gyF
via
0 टिप्पणियाँ