//stawhoph.com/afu.php?zoneid=3891745 मायावती ने केंद्र व राज्य पर साधा निशाना, कहा- नए एमओयू से पहले पुराने का हिसाब देते तो बेहतर होता

मायावती ने केंद्र व राज्य पर साधा निशाना, कहा- नए एमओयू से पहले पुराने का हिसाब देते तो बेहतर होता

कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन है। सरकार का दावा है कि अब तक 22 लाख प्रवासी श्रमिक दूसरे राज्यों से यूपी आ चुके हैं। सरकार का कहना है कि इन श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए उद्योग समूहों से एमओयू किए जा रहे हैं जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा। बसपा की मुखिया और मायावती ने प्रवासी श्रमिक व कामगार को रोजगार देने के मामले में योगी आदित्यनाथ व नरेंद्र मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि नया एमओयू करने से पहले सरकार को पुराने का हिसाब बताना चाहिए। एमओयू केवल फोटो खिंचवाने के लिए और जनता को बरगलाने के लिए न हो तो बेहतर है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को चार ट्वीट में उत्तर प्रदेश में बड़े तथा मध्यम औद्योगिक घरानों से पिछले सभी एमओयू की हकीकत जानने के साथ सरकार पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव मायावती ने कहा है कि अच्छा होता कि योगी आदित्यनाथ सरकार अब नया एमओयू करने व फोटो छपवाने से पहले यह बताती कि पिछले वर्षों में साइन किए गए इसी प्रकार के अनेकों एमओयू का क्या हुआ। एमओयू केवल जनता को बरगलाने व फोटो के लिए नहीं हो तो बेहतर है क्योंकि प्रदेश में लाखों श्रमिकों को जीने के लिए लोकल स्तर पर रोजगार की प्रतीक्षा है।

उन्होंने अगले टि्वट में कहा- लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी व बदहाली में घर लौटे सर्वसमाज के लाखों श्रमिकों को जरूरी प्रभावी मदद पहुंचाने के बजाय यूपी में एमओयू हस्ताक्षर व घोषणाओं आदि का छलावा अभियान एक बार फिर शुरू हो गया है। अति-दु:खद। जनहित के ठोस उपायों के बिना समस्या और विकराल बन जाएगी।

अपने बूते आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करे सरकार

बसपा मुखियाने कहा- चीन छोड़कर भारत आने वाली कम्पनियों की प्रतीक्षा करने के स्थान पर केंद्र व यूपी सरकार को अपने बूते आत्मनिर्भर बनने का प्रयास शुरू करना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां पर शेनजेन इकोनोमिक जोन जैसी सड़क, पानी, बिजली आदि की फ्री आधारभूत सुविधा व श्रमिकों को कार्यस्थल के पास रहने की व्यवस्था आदि कहां-कहां है।

मायावती ने कहा कि किन्तु शेनजेन स्पेशल इकोनोमिक जोन जैसी सुविधायें भारतीय उद्यमियों को देकर उनका सदुपयोग उकृष्ट वस्तुओं के उत्पादन के लिए सुनिश्चित किया जाए तो उजड़े छोटे व मझोले उद्योग, पीडि़त श्रमिक वर्ग का हित व कल्याण तथा भारत को सही मायने में आत्मनिर्भर बनाना थोड़ा जरूर आसान हो जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन छोड़कर भारत आने वाली कम्पनियों की प्रतीक्षा करने के स्थान पर केंद्र व यूपी सरकार को अपने बूते आत्मनिर्भर बनने का प्रयास शुरू करना चाहिए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XKOQTB
via

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ