उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में क्वार्सी थाना क्षेत्र में चोरों ने एटीएम को उखाड़नेका प्रयास किया। मामला शुक्रवार रात का है। यहां रामघाट रोड पर निरंजनपुरी स्थित देवेंद्र मार्केट में एचडीएफसी बैंक के एटीएम से शुक्रवार रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने रुपए चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन बदमाशों की यह हरकत सीसीटीवी में कैद होने के साथ मुंबई स्थित बैंक के मुख्य कार्यालय में लगे अलर्ट अलार्म से पता चल गई। जहां से सीधे पुलिस कंट्रोम रूम को जानकारी दी गई।पुलिस और बैंक के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मौके से मिली एक बाइक के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
रामघाट रोड देवेन्द्रमार्केट में एचडीएफसी बैंक काएटीएम लगा है। शुक्रवार की रात मौसम खराब था। लोग अपने घरों में कैद थे। जिसका फायदा उठाकर रात करीब दो बजे बाइक सवार आए तीन बदमाशों ने एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया। सीसीटीवी के अनुसार, दो बदमाश एटीएम में घुसे, जबकि तीसरा निगरानी करने लगा। बदमाशों ने पहले एटीएम से रुपए निकालने की कोशिश की, लेकिन लॉक न खुलने के कारण सफलता नहीं मिली।इसी दौरान मुंबई स्थित बैंक के मुख्य कार्यालय में अलर्ट अलार्म बजने पर वहां से मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। क्षेत्रीय पुलिस के पहुंचने से पहलेही बदमाश भाग गए। इस दौरान बदमाशों की बाइक वहीं छूट गई।
सीओ सिविल लाइंसअनिल समानिया ने बताया कि बदमाश एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। जिनकी पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। बताया किवारदात के दौरान पुलिस के पहुंचने पर बदमाश एक बाइक(यूपी 81 एवी- 0425) छोड़कर फरार हुए थे। रिकॉर्ड के अनुसार, बाइक मथुरा के फरीदी के नाम पर दर्ज है। बाइक चोरी की है या लूट की, इसका पता लगाया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36KpMQQ
via
0 टिप्पणियाँ