उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है। सोमवार रात आई रिपोर्ट में 23 नए संक्रमित मरीज मिले। नए संक्रमितों में ककरमत्ता स्थित एक निजी अस्पताल के सात कर्मचारी, डॉक्टर दंपती और एक आठ माह का बच्चा भी शामिल है।जबकि एक की मौत हो गई। यहां गंगा तट पर घाटों के किनारे अब भीड़ जुटने लगी है। लेकिन तमाम लोग बिना मास्क के ही टहलते नजर आए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखा गया।
दो अस्पतालों में मृतका का चला इलाज
सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि शिवपुरवा निरालानगर निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग 18 जून को निजी अस्पताल में डायलिसिस के लिए भर्ती हुईथी। 23 जून को परिजनों ने शहर के दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया था। 25 जून को महिला का सैम्पल लिया गया। 27 जून को महिला की मौत हो गयी। सोमवार को उसकीरिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों अस्पतालों में मृतका के संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है।
अनलॉक-1 में 62 फीसदी मरीज बढ़े
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार,अनलॉक-1 में 62 फीसदी मरीज बढ़े हैं। 29 दिनों में 293 मरीज मिले हैं। 25 मार्च से 31 मई लाकडाउन में केवल 182 मरीज थे। जनपद में अब तक कुल 474 पॉजिटिव केस सामने आएहैं। इनमें 279 स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 17 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में 10 नए हॉट स्पॉट भी बनाएगए हैं। अब तक वाराणसी में कुल 225 हॉटस्पॉट बनाए गए। 119 ग्रीन जोन में हैं। 23 ऑरेंज और 83 रेड जोन में हैं।
बीएचयू का ऑपरेशन थिएटर बंद
डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि, तीन दिनपहले बीएचयू ट्रामा के आर्थोपेडिक डिपार्टमेंट के जूनियर डॉक्टर के कोरोनापाजिटिव आने से ऑपरेशन थिएटर को अगले आदेश तक बन्द कर दिया गया है। साथी डॉक्टर स्टॉफ को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। वहीं, सोमवार शाम कोविड-19 प्रोटोकाल के उलंघन को लेकर शहर की 9 दुकानों को 6 जुलाई तक बंद करने का आदेश दे दिया है। दुकान के मालिक, कर्मचारियों को क्वारैंटीन रहने का आदेश दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YKNBWd
via
0 टिप्पणियाँ