नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते साल 19 दिसंबर को राजधानी लखनऊ में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के चेयरमैन शाहनवाज आलम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी मुख्यमंत्री आवास के निकट गोल्फ लिंक अपार्टमेंट से की है। शाहनवाज की गिरफ्तारी की सूचना पाकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विधायक आराधना मिश्रा मोना समेत दर्जनों कार्यकर्ता हजरतगंज कोतवाली पहुंच गए। कोतवाली में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा है।
पुलिस बोली-प्रयाप्त साक्ष्य हैं तब की गिरफ्तारी
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शाहनवाज को कोतवाली ले गई। इस बात की खबर होने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार सिंह लल्लू, विधायक अराधना मिश्रा समेत कई नेता कोतवाली पहुंच गए। सभी ने गिरफ्तारी का विरोध किया।डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि, नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में बीते वर्ष 19 दिसंबर को लखनऊ को हिंसा की आग में झोंकने वाले उपद्रवी तत्वों पर प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। शाहनवाज के खिलाफ भी पर्याप्त सबूत हैं। इसलिए उनकी गिरफ्तारी हुई है।
झूठे मुकदमे में फंसा रही पुलिस
कांग्रेस प्रदेशअध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि,पुलिस कांग्रेस के वर्कर और नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही हैं। आज पुलिस ने जो किया वह भी वहीहै। जिसदिन प्रदर्शन हुआ था, उस दिन शहनवाज आलम मेरे साथ ही प्रदर्शन में शामिल थे। पुलिस ने हमारे साथ ही शाहनवाज आलम को भी हिरासत में लिया गया। तब कैसे उपद्रव में शामिल हो गए?कांग्रेस के वर्कर योगी पुलिस के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gcrcas
via
0 टिप्पणियाँ