कोरोना वैश्विक महामारी के बीचदेश में आफत बनकर टूट रहे टिड्डियों पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार ने प्रयास तेज कर दिया है।मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्रेटर नोएडा से हेलीकॉप्टर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अभी राजस्थान के पांच जिले- बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर और नागौर जिले में हेलीकॉप्टर से टिड्डियों के झुंड पर हेलीकॉप्टर से कीटनाशक का छिड़काव किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा-अभी टिड्डियों से कोई नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन हमारी सरकार लगातार मुस्तेद है और कार्य कर रही है। इतिहास में पहले बार कीटनाशक दवा के छिड़काव के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग किया गया है।
25-50 हेक्टेयर पर एक बार में छिड़काव
कीटनाशक के छिड़काव के लिएएक बेल 206 बी-3 हेलीकॉप्टर को काम पर लगाया जाएगा।इस हेलीकॉप्टर की क्षमता एक बार में 250 लीटर कीटनाशक ढोने की है।इतने कीटनाशक से एक बार में 25-50 हेक्टेयर भूमि पर छिड़काव सम्भव है।हेलीकॉप्टर को बाड़मेर के उत्तरलाई स्थित एयर फोर्स स्टेशन पर खड़ा किया जाएगा। जहां से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया जाएगा।
एयरफोर्स से चल रही बात, चार हेलीकॉप्टर आएंगे
कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने बतायाकि हमारी बात एयर फोर्स से भी चल रही है। वहां से भी छिड़काव के लिए 4 हेलीकॉप्टर मंगवाए जाएंगे। लेकिन कुछ तकनीकी वजह से अभीनहीं मिल पाए हैं।ब्रिटेन से भी मशीन मंगाई है। वो भी आने वाली है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZlLJCC
via
0 टिप्पणियाँ