उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गुरुवार को एक बार फिर कोरोना का जबरदस्त कहर टूटा। संक्रमित मरीजों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। गुरुवार सुबह 108 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाम में 64 लोग संक्रमित मिले। इससे एक दिन में ही संक्रमितों की संख्या में 172 की बढ़ोतरी हो गई। अभी तक केवल एक बार 24 जुलाई को इससे ज्यादा 179 मरीज मिले थे। गुरुवार को दो लोगों की मौत भी हो गई। इससे मरने वालो की संख्या 51 हो गई है।
जिला प्रशासन के अनुसार नए मरीजों के साथ ही वाराणसी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2622 हो गई है। गुरुवार को 33 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया। इससे डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1074 हो गई है। अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1497 हो गई है।
वाराणसी के साथ ही पूर्वांचल के पड़ोसी जिलों में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बलिया में 91 पॉजिटिव मिले हैं। इससे संक्रमितों की संख्या 1648 हो गई है। यहां 16 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 891 है।
इन इलाकों में संक्रमित पाए गए मरीज
जिले के कज्जाकपुरा गूंगी थाना आदमपुर, फरीद पूरा सोनार पुरा थाना भेलूपुर, अमरपुर मलदहिया, मानसिक चिकित्सालय के पीछे पांडेपुर, कृष्णा नगर कॉलोनी सामने घाट, सराय नंदन खोजवा, सरसौली भोजुबीर, महिला थाना कोतवाली, गोविंदपूरा चौक, बीएचयू, सुजाबाद पुलिस चौकी थाना रामनगर, डीएलडब्लू कॉलोनी, मानिकपुर किरहिया रोड संकुलधारा थाना भेलूपुर, ओल्ड लोको कॉलोनी गेट नंबर-1 केंट सिगरा, रेवड़ी तालाब थाना भेलूपुर, हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज भदवार में संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अतिरक्त हरी नगर कॉलोनी एकता पार्क के पास चंदूआ छित्तूपुर, अशफाक नगर, मदर टेरेसा आश्रम आनंदमई, बारादरिया, न्यू कॉलोनी ककरमत्ता, मलरीकुंज लंका, बधरनाहबघ थाना सिगरा, लहंगपुर औरंगाबाद थाना कतुआपूरा, पूरा रघुनाथपुर, बसनी, केजी हॉस्टल बीएचयू, लंका, विन्द्रा नगर कॉलोनी सरसोली, प्रेमचंद नगर कॉलोनी पांडेपुर, सरसौली भोजुबीर, गोला सीएससी चोलापुर थाना चोलापुर, माइक्रोलैब आईएमएस बीएचयू, परनापुर, सदानंद बाजार रामापुरा, कस्तूरबा नगर ऐठा थाना सिगरा, हौज कटोरा बांसफाटक, बटुआवीर रामनगर पंचवटी रोड, बाके बिहार भक्ति नगर पांडेपुर, पैगंबरपुर पंचकोशी, सरसौली भोजुबीर, बादशाह बाग मलदहिया थाना सिगरा, त्रिमूर्ति हॉस्पिटल भोजूबीर,यह सभी हॉटस्पॉट एवं कंटेनमेंट जोन बनेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i5jhg7
via
0 टिप्पणियाँ