//stawhoph.com/afu.php?zoneid=3891745 एक दिन में रिकॉर्ड 239 संक्रमित मिले, इनमें से 112 मेडिकल कॉलेज की लैब में काम करने वाले पॉजिटिव पाए गए

एक दिन में रिकॉर्ड 239 संक्रमित मिले, इनमें से 112 मेडिकल कॉलेज की लैब में काम करने वाले पॉजिटिव पाए गए

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमितों के मिलने का रिकॉर्ड टूट गया। एक दिन में अब तक सबसे अधिक 239 संक्रमित मिले। संक्रमितों में सबसे अधिक व्यवसायी हैं। कोविड 19 के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि 112 लोग मेडिकल कॉलेज की लैब से पॉजिटिव आए हैं। वहीं, 124 लोग एंटी जन एवं तीन लोग ट्रू नेट से हुई जांच में संक्रमित मिले। संक्रमित लोगों में एसआरएन अस्पताल के एक डॉक्टर, बेली अस्पताल के दो स्वास्थ्यकर्मी, एक आशा, एक एएनएम, सीएचसी बहरिया के दो स्वस्थ्य कर्मी हैं।

बारा एवं शकरगढ़ प्लांट के चार कर्मचारी संक्रमित हुए हैं। तेलियर गंज और सुलेम सराय के एक-एक स्कूल की शिक्षिका भी कोरोना पॉजिटिव हैं। कचहरी के समीप एक स्कूल का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संक्रमित है। बिजली विभाग का लाइनमैन एवं रोडवेज का एक कंडक्टर पॉजिटिव है।

डॉ. ऋषि सहाय के मुताबिक संक्रमित मिले लोगों में सबसे अधिक संख्या शहर के व्यवसायियों की है। चौक और कटरा के करीब डेढ़ से दो दर्जन व्यवसायी कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें ज्यादातर हार्डवेयर, इलेक्ट्रानिक सामान एवं कपड़े के व्यवसायी हैं। एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी भी संक्रमित लोगों में शामिल हैं। उनमें एक सब इंस्पेक्टर भी बताए जा रहे हैं। उतरांव एवं घूरपुर के दो पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव हैं। संक्रमित लोगों में चार मासूम बच्चे शामिल हैं। उनमें तीन बच्चे एक वर्ष से कम उम्र के हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रयागराज में कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान एक साथ 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hXLRQp
via

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ