अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण में महज पांच दिन शेष हैं। 5 अगस्त को पीएम मोदी मंदिर की नींव रखेगे। इससे ठीक पहले कांग्रेस के बाग़ी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह और उनके विधायक भाई राकेश प्रताप सिंह ने रामलला के भव्य मंदिर निर्माण में करीब 11 किलो की चांदी की 5 ईंटें मंदिर की नींव में लगाने को दान किया है।
कांग्रेस के बाग़ी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह का परिवार जिले में पंचवटी परिवार के नाम से मशहूर है। उनके भाई राकेश सिंह जिले की हरचंदपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए हैं। वर्तमान में दोनों भाई बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। इन दोनों ने बंधुओं ने राम की नगरी अयोध्या में तैयार होने वाले भव्य राममंदिर निर्माण में चांदी की 5 ईंटें दान की हैं।
नृत्यगोपाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे दोनों भाई
दोनों भाई अयोध्या में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास से मिले, उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें 11 किलो वजन की चांदी की 5 ईंटें दान स्वरूप दीं। दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि ये भारत के सर्वकालिक राजाराम के प्रति श्रद्धा है। राममंदिर सिर्फ कोई इमारत भर नहीं लाखों लाख सनातन धर्मियों की आस्था है जो आकार लेगी। राजा राम का ये मंदिर कलंकित इतिहास की छाती पर खड़ा स्वाभिमान, सनातन गौरव का प्रतीक होगा और इस गौरव को आने वाली तमाम पीढियां देखेंगी। सोचेंगी के इसकी प्राप्ति को 500 साल का संघर्ष किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/338s2Sh
via
0 टिप्पणियाँ