उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के मनिया गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब प्रेमी युगल की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली। बताया जा रहा है कि दोनों बुधवार से घर से लापता थे। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव के रहने वाले दीपक और पूनम के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। घरवालों का एतराज उन्हें अपने प्यार में रोड़ा नजर आ रहा था। आखिरकार घरवालों से दूर एक दूजे का होने के लिए दोनों ने घर से भागने का फैसला कर लिया। बुधवार को दोनों अचानक घर से गायब हो गए।
थानाध्यक्ष गहमर विमल मिश्रा ने बताया कि मनिया गांव के रहने वाले दीपक (22) और पूनम (20) के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों कल से लापता थे। आज गांव के बाहर दोनों का शव पाया गया है। प्रथम दृष्टया मामला जहर खाकर जान देने का प्रतीत हो रहा है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वहीं प्रेमी युगल की मौत के बाद पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30dtzEI
via
0 टिप्पणियाँ