उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ प्रदेशभर में चल रहे अभियान के तहत बांदा में भी पुलिस ने 17 मामलों में नामजद चल रहे गैंगस्टर के घर और संपत्ति को कुर्क कर लिया। इसके लिए गांव में मुनादी करवाई गई थी। बुधवार को मजिस्ट्रेट के देखरेख में पूरी कार्रवाई हुई। इससे पहले यूपी में पुलिस की ओर से बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के गुर्गों के खिलाफ भी पुलिस अभियान चलाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली के गुरेह गांव का रहने वाला वीरेंद्र सिंह उर्फ बिंदा 17 मामलों में नामजद है। इस पर गैंगस्टर लगा है। बांदा जनपद के टॉप टेन अपराधियों में वीरेंद्र सिंह शामिल है। जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सिटी व मजिस्ट्रेट गांव पहुंचे। गांव में डुगडुगी पिटवाई गई और लोगों को अवगत कराया गया कि अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सख्त रुख है।

कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद था।
कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद था।

गैंगस्टर के 30 लाख रुपए की सम्पत्ति जब्त की गई

पुलिस ने यहां गैंगस्टर वीरेंद्र सिंह कि 2 मंजिला इमारत को जब्त कर लिया। साथ ही मोटरसाइकिल व 30 लाख की संपत्ति जब्त कर ली गई। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सरकार की मंशा अनुसार अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु तथा आपराधिक मंशा रखने वालों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही है और आगे भी की जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी के बांदा में गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। इसके लिए बाकायदा गांव में मुनादी करवाई गई थी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HIPQn3
via