उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में दलित लड़की से गैंगरेप और हत्या मामले को लेकर उसके परिजनों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान पीड़ित लड़की के पिता ने मुख्यमंत्री से आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की। मुख्यमंत्री ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया और प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश दिए। वहीं सरकार ने परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है

बातचीत के बाद हाथरस मामले में सीएम योगी ने कहा कि परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी जबकि परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी और सरकारी मकान भी प्रदान की जाएगा। उन्होंने अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा देने की बात भी कही है। योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में दलित लड़की से गैंगरेप और हत्या मामले की जाँच के लिए तीन सदस्यीय विशेष जाँच दल (एसआईटी) गठित की है।

शव के अंतिम संस्कार को लेकर एडीजी ने दी थी सफाई

इससे पहले हाथरस जिले में गैंगरेप की शिकार युवती के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार देर रात भारी पुलिस फोर्स के बीच कर दिया गया। हालांकि, परिवार की तरफ से आरोप लगाया गया है कि पुलिस ने जबरन उनकी बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया। उन्हें उनका चेहरा भी नहीं दिखाया गया। इस मामले के लेकर अब यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि शव खराब हो रहा था इसलिए उसे जलाया गया, जबरन अंतिम संस्कार नहीं किया गया।

पूरा मामला क्या है?

आरोपों के मुताबिक हाथरस जिले के थाना चंदपा इलाके के एक गांव में 14 सितंबर को चार लोगों ने 19 साल की दलित युवती से दुष्कर्म किया था। वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़ित की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ काट दी। दिल्ली में इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। इस मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि गैंगरेप और जीभ काटने के आरोप गलत हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीएम योगी ने हाथरस गैंगरेप मामले को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पीड़ित परिवार से बातचीत कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cQnX7Z
via