उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितम्बर को एक दलित युवती के साथ चार लोगों ने हैवानियत का खेल इस कदर खेला की बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद अब पीड़िता का आईसीयू में दिए गए बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पीड़िता अपने साथ हुई घटना के बारे में दे रही है बयान। हालांकि एसपी हाथरस ने वायरल वीडियो को रेप पीड़िता का वीडियो बताया है।
वायल वीडियो में पीड़िता आप बीती को सुनाते हुए कह रही है कि इससे पहले भी आरोपियों ने रेप करने की कोशिश की थी लेकिन जान बचाकर भाग आई थी। उस समय किसी तरह बच गए। जिस दिन चोट लगी थी उस दिन रेप किया था। घटना के बाद थोड़ा सा होश था। मम्मी को अचानक देखकर वो लोग भाग गए।
तीन सदस्यीय टीम आज पहुंच सकती है गांव
सरकार पर इस दुष्कर्म मामले को लेकर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से गठित तीन सदस्य एसआईटी टीम बुधवार शाम तक पीड़िता के गांव पहुंच सकती है। इसके बाद वह अपनी तरफ से पूरे मामले की जांच करेगी।
पूरा मामला क्या है?
आरोपों के मुताबिक हाथरस जिले के थाना चंदपा इलाके के एक गांव में 14 सितंबर को चार लोगों ने 19 साल की दलित युवती से दुष्कर्म किया था। वारदात के बाद आरोपियों ने पीड़ित की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ काट दी। दिल्ली में इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई। इस मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि गैंगरेप और जीभ काटने के आरोप गलत हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ikaNkK
via
0 टिप्पणियाँ