बिजनौर जिले के नहटौर इलाके में शुक्रवार देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवारों को बाहर निकाला। कार में बैठे पांच लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक बरेली के रहने वाले थे।
पुलिस के मुताबिक नहटौर में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास आई-20 कार यूपी 53 बीसी 01774 अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। इस दौरान वहां से गुजरे किसी व्यक्ति ने पुलिस को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
सभी लोग बरेली से रुड़की जा रहे थे
सभी मृतक निवासी रवड़ी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली के रहने वाले थे। इनका एक साथी हनीफ उर्फ बबलू पुत्र नबाब दुल्ला गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग बरेली से कलियर रुड़की के लिए जा रहे थे। पुलिस ने संभावना जताई है कि स्पीड अधिक होने और अचानक मोड़ आ जाने की वजह से कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HQbkOZ
via
0 टिप्पणियाँ