मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ ही देर में काशी के दौरे पर पहुंचेंगे। उससे पहले आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता महंगाई, बिजली बिल, कृषि बिल के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करने जिला मुख्यालय पहुंचे।कार्यकर्ताओं द्वारा नारे बाजी सुनकर सीएम की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी तुरंत उनको हटाने पहुंच गये। कुछ देर के कहासुनी के बाद पुलिस ने सभी को वहां से वापस भेज दिया।
बजरडीहा में बुनकर के आत्महत्या का मामला भी आप ने उठाया
जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने बताया कि काशी में 15 अक्टूबर से बिजली के फ्लैट रेट को लेकर बुनकर हड़ताल पर है। शुक्रवार को बजरडीहा के एक बुनकर ने 30 हजार बिजली का बिल बकाया होने की वजह से आत्महत्या कर लिया। स्मार्ट मीटर ग्राहकों को रुला रही है। प्याज, आलू , राशन, पेट्रोल कीमतें जनता को परेशान कर रही है। सरकार कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है।
वहीं आप कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन देख कर पुलिस फोर्स ने सर्किट हाउस के बाहर सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दिया। कुछ पुलिसकर्मियों ने आप कार्यकर्ताओं को समझा बुझा वापस भेज दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kP9UTm
via
0 टिप्पणियाँ