उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के लोनी से विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ट्रॉनिका सिटी थाने में फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन का मामला दर्ज करवाया है। आमिर खान ने लोनी तहसील में कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन करते हुए बिना मास्क और बिना सामाजिक दूरी का पालन करते हुए भीड़ से मिलते रहे। जिस पर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आपत्ति जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।
विधायक ने अपनी तहरीर में लिखा है कि अभिनेता को सभी गाइडलाइंस को फॉलो करना चाहिए था। नंदकिशोर गुर्जर ने तहरीर में लिखा है कि आमिर खान अपनी टीम के साथ लोनी में आए थे। इस दौरान इन्होंने कोई मास्क नहीं लगाया एवं भारी भीड़ में शामिल होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए कोरोना महामारी फैलाने और गाइड लाइन के उल्लंघन का कार्य किया था। वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि आमिर खान व उसके साथ आए हुए लोगों में कोरोना महामारी जैसे लक्षण भी दिखाई दे रहे थे।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ट्रोनिका सिटी थाने में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के मामले में आमिर खान के खिलाफ तहरी दी है। उन्होंने शिकायत में लिखा कि अभिनेता आमिर खान अपनी टीम के साथ लोनी आए थे, इस दौरान उन्होंने मास्क नहीं लगाया और भारी भीड़ में शामिल होकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/320td4L
via
0 टिप्पणियाँ