//stawhoph.com/afu.php?zoneid=3891745 क्लासरूम में 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या; सीट पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी पकड़ाया

क्लासरूम में 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या; सीट पर बैठने को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी पकड़ाया

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 10वीं के एक छात्र ने अपने एक सहपाठी की गुरुवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच क्लासरूम में कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था। हत्यारोपित छात्र को पुलिस ने पकड़ लिया है। वह अपने चाचा की लाइसेंसी पिस्टल बैग में रखकर स्कूल पहुंचा था। वहीं, मृतक के परिजनों का दावा है कि ये हत्या एक साजिश है। आखिर एक छात्र पिस्टल लेकर क्लास रूम तक कैसे पहुंचा और हत्या जैसी संगीन वारदात को अंजाम दे गया?

स्कूल का गेट बंद कराकर पकड़ा गया आरोपी
शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित आंचरुकला निवासी रवि कुमार का बेटा टार्जन (14 साल) सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हाईस्कूल का छात्र था। गुरुवार को टार्जन स्कूल पहुंचा। वहां क्लास शुरू होने से साथ में पढ़ने वाले नौरंगाबाद निवासी सन्नी चौधरी से सीट पर बैठने को लेकर कहासुनी हुई। सन्नी ने टार्जन को एक कुर्सी उठाकर दूसरी तरफ रखने के लिए कहा। इसी बात पर दोनों के बीच मारपीट हुई। तभी सन्नी ने बैग से पिस्टल निकालकर एक के बाद एक दो गोली टार्जन को मार दी। इसके बाद स्कूल में अफरा तफरी मच गई।

वहीं, आरोपी सन्नी ने स्कूल से भागने की कोशिश की। लेकिन प्रधानाचार्य ने स्कूल का गेट बंद करवा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। उसके कब्जे से पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

आरोपी व मृतक दोनों नाबालिग

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि क्लास रूम में कुर्सी पर बैठने को लेकर कल दोनों छात्रों में विवाद हुआ था। आरोपी छात्र अपने फौजी चाचा की लाइसेंसी पिस्टल लेकर क्लास रूम में पहुंचा था और छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपी और मृतक छात्र नाबालिग हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो बुलंदशहर की है। छात्र की हत्या के बाद रोते बिलखते परिजन।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o4Fvlt
via

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ