उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक शख्स को सर्दी से बचाव के लिए हीटर तापना भारी पड़ा। अचानक हीटर से उठी चिंगारी से उसके कपड़ों में आग लग गई। जब तक लोग मदद के लिए पहुंचे, लपटों ने उसे पूरी तरह घेर लिया था। चंद पलों में उसकी झुलसकर मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है। मृतक लेखा एवं सम्परीक्षा कार्यालय में ड्राइवर था। इस दौरान एक बड़ी लापरवाही भी देखने को मिली। यह कार्यालय पावर कॉरपोरेशन के अधिशासी अभियंता खंड एक कार्यालय के ऊपर तल पर है। लेकिन फायर से बचाव के उपकरण नदारद थे। फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

बिजली विभाग के ऊपरी तल पर स्थित लेखा अधिकारी कार्यालय
दरअसल, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौहान बुधवार को लखनऊ में थे। उनका ड्राइवर अशोक देर शाम अपने कार्यालय के एक कमरे में था। वह सर्दी से बचाव के लिए हीटर जलाकर ताप रहा था। अंधेरा होते ही कमरे से धुंआ उठता देख बिजली विभाग में तैनात कर्मचारियों ने मौके पर जाकर देखा तो ड्राइवर अशोक बुरी तरह आग की लपटों से घिरा हुआ था। आग बुझाने के लिए विभाग में रखे खाली फायर सिलेंडर (फायर एक्सटिंग्वीशर) लेकर कर्मचारी दौड़े, लेकिन वह खाली थे। जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस, CO सिटी मौके पर पहुंचे, तब तक फायर ब्रिगेड भी पहुंच चुकी थी। लेकिन तब तक ड्राइवर अशोक जिंदा जल चुका था।

शराब के नशे में था ड्राइवर, पास में मिली बोतल

मृतक अशोक कानपुर के बर्रा-2 का रहने वाला था। वह कार्यालय में ही एक कमरे में अस्थाई निवास बनाकर रहता था। नगर क्षेत्राधिकारी (CO) राजीव प्रताप ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक अशोक शराब के नशे में था। इसलिए शॉर्ट सर्किट के बाद वह मौके से भाग नहीं पाया। उसके पास से शराब की बोतल बरामद हुई है। पोस्टमार्टम के लिए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो इटावा की है। आग की लपटों से घिरा ड्राइवर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n3GWPM
via