//stawhoph.com/afu.php?zoneid=3891745 45 घंटे बाद भी नहीं मिला नहर में लापता श्रमिक, कार से टक्कर के बाद गिरा था युवक; रोहतक के आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी

45 घंटे बाद भी नहीं मिला नहर में लापता श्रमिक, कार से टक्कर के बाद गिरा था युवक; रोहतक के आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी

जाटल पुल पर मंगलवार देर शाम कार की टक्कर के बाद दिल्ली पेरलल नहर में गिरे श्रमिक का 45 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है। अधिक सर्दी होने के कारण गोताखोर बड़ी मुश्किल से पानी में उतर रहे हैं। गोताखोर कुछ ही देर के लिए सर्च अभियान चलाते हैं, जिस कारण सफलता नहीं मिल पा रही है। वहीं, पुलिस ने कार चालक को रोहतक का बताया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

मूलरूप से UP के गाजियाबाद का फुरकान बापौली में अपने जीजा के पास रहकर जाटल पुल के पास न्यू विराट नगर स्थित एक वर्कशॉप में काम करता था। मंगलवार शाम को काम खत्म करने के बाद वह करीब 6:35 बजे अपने साथी कैराना निवासी सनव्वर के साथ ऑटो पकड़ने के लिए पैदल ही जाटल पुल की तरफ आ रहा था।

तभी पीछे से आये I-20 कार के चालक ने दोनों को टक्कर मार दी। सनव्वर तो बच गया, लेकिन फुरकान नहर में जा गिरा। कार सवार तीनों युवक भी बाहर निकलकर भाग गए। अब फुरकान की तलाश के लिए गोताखोर बुलाए गए, लेकिन सर्दी और ठंडे पानी के कारण गोताखोर अधिक समय तक सर्च अभियान नहीं चला पा रहे हैं। जिससे फुरकान के मिलने में देरी हो रही है। फुरकान के जीजा फारुख ने बताया कि वह भी अपने स्तर से रस्सी और कुंडी डालकर फुरकान को तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।

रोहतक का है आरोपी कार चालक
असंध पुलिस चौकी इंचार्ज अतर सिंह ने बताया कि वैसे तो कार गन्नौर के अनिल के नाम है, लेकिन कार तीन बार बेची जा चुकी है। कार के पहले और दूसरे मालिक से पूछताछ में पता चला है कि कार रोहतक के व्यक्ति को बेची गई थी। अब पुलिस आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, लेकिन अभी तक वह हाथ नहीं आया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पानीपत की दिल्ली पेरलल नहर में लापता श्रमिक फुरकान।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MqdfMx
via

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ