अगले साल 2021 तक उत्तर प्रदेश के सभी 1.59 लाख प्राइमरी स्कूल आधारभूत सुविधाओं के लिहाज से महानगरों के कान्वेंट स्कूलों से टक्कर लेंगे। सरकार का दावा है कि कायाकल्प अभियान के तहत अब तक 50 हजार से अधिक स्कूल कान्वेंट स्कूलों की बराबरी कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग को सरकार ने कायाकल्प प्लान के तहत एक विशेष मॉडल तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में यह डेड लाइन तय कर दी। उन्होंने प्राइमरी में क्वालिटी एजूकेशन पर जोर देने का का प्लान मांगा है। प्राइमरी स्कूल शिक्षा और संस्कार ही बुनियाद है लिहाजा सर्वाधिक फोकस भी इसी पर है।
14 पैरामीटर तय किये गये हैं पहले चरण में सभी स्कूलों को 10 पैरामीटर्स पर तैयार किया जाएगा
प्राइमरी स्कूलों में बेहतर आधारभूत सुविधाएं हों इसके लिए सरकार जून 2018 से मुख्यमंत्री के निर्देश पर नियोजित तरीके से मुहिम के तौर पर आपरेशन कायाकल्प चलाया जा रहा है। इसके लिए 14 पैरामीटर तय किये गये हैं। पहले चरण में सभी स्कूलों को 10 पैरामीटर्स पर संतृप्त किया जाएगा। बाकी चार पैरामीटर्स से संतृप्त करने के लिए विभाग ने मार्च 2022 का प्राइमरी पाठशालाएं संस्कारशाला भी होती हैं। इनमें ही बच्चों की वैचारिक बुनियाद तैयार होती है।
आगे चलकर ये क्रमश: आदत में बदल जाती हैं। निर्भर करता है एक शिक्षक कैसे क्या बच्चों को पढ़ा रहा है। यहीं प्राइमरी स्कूल के शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। अगर वह बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ अपने गौरवशाली इतिहास, परंपरा, संस्कृति को बताने के साथ उनमें देश प्रेम के जज्बे और जुनून का भाव जगाते हैं तो यह श्रेष्ठ और सशक्त भारत की ओर एक कदम होता है। इसके स्कूलों में जाे जरूरी माहौल है हम कायाकल्प के जरिए उसे देने का प्रयास कर रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pCCWrf
via
0 टिप्पणियाँ