रामनगर में निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास बुधवार देर रात टैंक में दो मजदूरों को डूबने से लोगो ने बचा लिया। सीवर चैंबर मेनहोल में मजदूरों द्वारा खुदाई के दौरान पाईप लाइन में फावड़ा लगने से अचानक पानी तेजी से आने लगा। अंदर की मिट्टी धंसने लगी। निर्माणाधीन टैंक में पानी भर गया। जिससे मजदूर डूबने लगे थे। स्थानीय लोगो ने रस्सी फेंक कर दोनों को बचाया।

गुरुवार को जल निगम की टीम निरीक्षण करेगी

अधिकारियों के मुताबिक एसटीपी के मेनहोल का टैंक निर्माण हो रहा था। पास के पाइप लाइन में फावड़ा लगने से हादसा हो गया था। दोनों ही मजदूर मुरादाबाद के मनोज कुमार और नौगढ़ के रमेश कुमार को बचा लिया गया है। जिम्मेदार ठेकेदार से आज पूछताछ की जायेगी।

वही स्थानीय लोगो ने सेफ्टी टैंक चेंबर बनने का विरोध भी शुरू कर दिया था। रामनगर पुलिस ने किसी तरह से उनको समझा बुझा कर घर वापस भेज दिया। रात को मौके पर किसी अधिकारी के न पहुंचने से भी लोग नाराज थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एसटीपी के मेनहोल के टैंक निर्माण के दौरान हादसा हुआ। फिलहाल दोनों मजदूर स्वस्थ है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3o39jz7
via