//stawhoph.com/afu.php?zoneid=3891745 हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पिकअप गाड़ी पलटी तो आलू के बोरियों के बीच कछुओं की तस्करी का पता चला, लोग आलू लेकर भागे

हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर पिकअप गाड़ी पलटी तो आलू के बोरियों के बीच कछुओं की तस्करी का पता चला, लोग आलू लेकर भागे

रोहनिया थाना अंतर्गत पंडितपुर गांव में बुधवार शाम को आलू की बोरियों के बीच कछुओं की तस्करी का मामला प्रकाश में आया। हाईवे पर डिवाइडर से टकराई पिकअप गाड़ी पलटने से अंदर रखे आलू और कछुओं से भरे बोरे सड़क पर ही बिखर गये। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया तो कुछ आलू से भरे बोरियों को लेकर भागने लगे।

बरामद कछुओं को वन विभाग को सौपा गया

रोहनिया इंस्पेक्टर परशुराम त्रिपाठी ने बताया मोहन-सराय से की ओर से पिकअप रामनगर की तरफ जा रहा था। गाड़ी का टायर अचानक फटने से पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलट गया। आलू के बीच बोरो में दबे सड़क पर निकल गये। 33 बोरियों में 1005 कछुओं को बरामद कर वन विभाग को सौपा गया है। कछुओं को गंगा में छोड़ दिया जायेगा।

वन्य जीव आरक्षण अधिनियम 1972 के तहत थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पिकअप के नंबर से गाड़ी मालिक से संपर्क किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल से कछुओं को लाया जा रहा था। इससे जुड़े लोगों के पकड़े जाने के बाद ही आगे खुलासा हो सकेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घटना के तुरंत बाद मौके पर इकट्ठा ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दिया। कुछ ग्रामीण आलू की बोरियों को लेकर भागे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38O8lAj
via

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ