//stawhoph.com/afu.php?zoneid=3891745 पोल्ट्री फार्म में बाहरियों को जाने की इजाजत नही, मिर्जामुराद में मृत मिली गिलहरियों की ठंड से हुई मौत

पोल्ट्री फार्म में बाहरियों को जाने की इजाजत नही, मिर्जामुराद में मृत मिली गिलहरियों की ठंड से हुई मौत

जिले में बर्ड फ्लू का अब तक कोई मामला सामने नही आया है। मिर्जामुराद में रविवार को गिलहरियों के मृत पाये जाने का प्रकरण प्रकाश में आया था। वह विभाग की टीम ने जक्खिनी स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में मौत की वजह ठंड निकलने से लोगो ने राहत की सास लिया।

सारनाथ मिनी जू में बढ़ाई गई सतर्कता

डीएफओ महावीर कौजलगी और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आर चौधरी सारनाथ मिनी जू समेत जनपद में नजर बनाए है। मिनी जू में बाहरी पक्षियों को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। बाड़े में रहने वाले सभी पक्षियों के खान - पान पर विशेष ध्यान देने को कहा है।

पोल्ट्री फार्म समिति के अध्यक्ष अजय खरे ने बताया ज्यादातर इस व्यवसाय से जुड़े लोग खुद ही उपाय कर रहे है। पोल्ट्री फार्म के अंदर बाहरी लोग न जाये ध्यान दिया जा रहा है। ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। मुर्गों को बाहरी पक्षियों के संपर्क में आने से बचने के लिये एक आदमी फार्म में लगातार नजर रखे है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पोल्ट्री फार्मो के आस पास ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव को कहा गया है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3sfRBe0
via

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ