//stawhoph.com/afu.php?zoneid=3891745 वन दरोगा भर्ती परीक्षा 2019, कैसे करें आवेदन पढ़ें पूरी खबर।

वन दरोगा भर्ती परीक्षा 2019, कैसे करें आवेदन पढ़ें पूरी खबर।


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग गजब ज्ञान में दोस्तों आज मैं आपके लिए बहुत ही अच्छा टॉपिक लेकर आया हूं और वह है वन दरोगा भर्ती 2019 कैसे करें आवेदन इसके लिए पढ़िए पूरी खबर साथ ही इस पर भर्ती परीक्षा में जरूर शामिल हों तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं आज के टॉपिक के बारे में

   यह भर्ती परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा अंतर्गत वन दरोगा के रिक्त 316 पदों पर सीधी भर्ती मांगी गई है इस भर्ती में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 2 2020 रखी गई है

 यह भी पढ़ें-  प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है कैसे करें आवेदन जानने के लिए पड़े यह पोस्ट
Perdanmanteri



  वन दरोगा भर्ती परीक्षा

 विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 18.12.2019
   ऑनलाइन आवेदन की तिथि 23 12 2019
 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 3 .2 .2020
  परीक्षा शुल्क की अंतिम तिथि 5. 2 .2020
 लिखित परीक्षा का समय- अप्रैल

  इस भर्ती की लिखित परीक्षा का समय अप्रैल रखा गया है इस भर्ती प्रक्रिया को दो चरणों में विभाजित किया गया है पहला चरण में लिखित परीक्षा होगी और दूसरी चरण में फिजिकल होगा

 पहले चरण में मेरिट के आधार पर सफल छात्रों का सारिक अर्थात वह दक्षता परीक्षण किया जाएगा तथा उपलब्धियों के दोगुने अभ्यर्थियों को इस परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा लिखित परीक्षा के लिए समय अनुमानित यानी अप्रैल किया जायेगा

 साथ ही इस परीक्षा की तिथि को आप आयोग की वेबसाइट दैनिक समाचार पत्र और उनके द्वारा दिए गए ऑनलाइन फॉर्म में भरे हुए मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा दी प्राप्त किया जा सकता है

  वन दरोगा पद 316

 general 162
 आरक्षित जाति 61
 आरक्षित जनजाती 14
 आरक्षित पिछड़ा वर्ग 45
  आरक्षित क व 31


 वेतनमान और भत्ते- 29200 se 93300 Tak

आयु सीमा - अट्ठारह से 28 वर्ष

  लिखित परीक्षा के नियम
 समान अंक प्राप्त करने पर आयु में जेस्ट अभ्यर्थी को ऊपर रखा जायेगा

 शारीरिक दक्षता मापदंड


 लिंग -ऊंचाई- सीना
 पुरुष 163 सेंटीमीटर
 महिला 150 सेंटीमीटर
नोट सीना फुलाने पर 5 सेंटीमीटर का विस्तार

 आवश्यक नियम किसी भी ऐसे अभ्यर्थी को पद पर नियुक्त नहीं किया जाएगा यदि वह शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है
किसी भी ऐसे व्यक्ति को सीधी भर्ती परीक्षा में पद पर नियुक्त नहीं किया जा सकता जिसकी सामान्य दृष्टि 400 डी से अधिक दोष हो

  दौड़ 

पुरुष 25 किलोमीटर   4 घंटे में
 महिला  14 किलोमीटर  4 घंटा

प्रतियोगी परीक्षा 


चयन के लिए 100 अंकों की 2 घंटे की वस्तुनिष्ठ प्रकार ऑब्जेक्टिव टाइप की लिखित परीक्षा होगी सामान्य व ओबीसी को 45% तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति को 35  pratishat नंबर लाना अनिवार्य है


आयु गणना
 


यह गणना 1 जुलाई 2019 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है
  तो उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको या जानकारी पसंद आई होगी अभी के लिए इतना ही मिलते हैं अगली पोस्ट हूं धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ