
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शहर के शंभूनगर में नया कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अब यह इलाका नया हॉट स्पॉट बन गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिनमें से 6 एक ही परिवार के सदस्य हैं। इस परिवार की ढ़ाई साल की एक बच्ची भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। यह परिवार भाजपा कार्यकर्ता का है, जिसके पिता कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। कार्यकर्ता और उसका भाई भी कोरोना पॉजिटिव हैं।
मेरठ जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 411 हो गई है, जिनमें से 298 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना से 25 मौत हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शंभूनगर में जो महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है वह कुछ दिन पहले देहरादून गई थी। वहां उसकी मां कोरोना पॉजिटिव आयी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला देहरादून से ही कोरोना की चपेट में आयी। इस महिला का पति केमिकल का कारोबार करता है, उसकी परतापुर एरिया में फैक्ट्री है।
जिन इलाकों में मरीज मिले हैं उन्हें सील किया गया
अब स्वास्थ्य विभाग परिवार के दूसरे सदस्यों के भी सैंपल जांच कराने की बात कह रहा है। नया केस मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने इस इलाके को हॉटस्पॉट होने पर सील कर दिया है। नगर निगम की टीम आज कालोनी में सैनिटाइज का कार्य करेगी। पूर्वा शेखलाल में रहने वाला एक ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव आया है, यह व्यक्ति नगर निगम का जो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया उसका पड़ोसी बताया गया है।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के थापरनगर की एक युवती कोरोना पॉजिटिव आयी है। युवती के माता पिता भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनका सुभारती में इलाज चल रहा है। युवती को भी वहीं भर्ती किया गया है। युवती के पिता फाइनेंस एडवाइजर है, गुरूवार को उनकी माता का भी देहांत हो गया। उनका कोरोना सैंपल नहीं लिया गया था, लेकिन लक्षणों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने उनकी मौत कोरोना से होना माना है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36FWEu6
via
0 टिप्पणियाँ