//stawhoph.com/afu.php?zoneid=3891745 तेज रफ्तार आल्टो कार ने खड़े ट्रक को मारी पीछे से टक्कर; मां पाटेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे 3 लोगों की मौत, 4 जख्मी

तेज रफ्तार आल्टो कार ने खड़े ट्रक को मारी पीछे से टक्कर; मां पाटेश्वरी के दर्शन कर लौट रहे 3 लोगों की मौत, 4 जख्मी

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगो की मौत हो गयी है जबकि 4 की हालत गम्भीर है। घटना उस वक्त हुई जब आल्टो कार अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। कार में कुल 8 लोग सवार थे जो अपने घर गोंडा जिले को लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली नगर क्षेत्र के आनंदबाग का है, जो मालती कुंज के निकट एक तेज रफ्तार आल्टो कार एचआर 26 एई 1645 सड़क से नीचे खड़े ट्रक संख्या यूपी 43 टी 9359 में सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी। कार में कुल 8 लोग सवार थे। सभी लोग शक्तिपीठ देवीपाटन में मां पाटेश्वरी के दर्शन कर अपने गांव कांजी देवर जनपद गोंडा को लौट रहे थे।

तीन लोगों की मौके पर ही हो गई मौत
घटना में कार चालक भुवनेश्वर 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि चालक की पत्नी कंचन कली 42 वर्ष व उनकी बच्ची छाया 3 वर्ष की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। वही कार में सवार सास माया देवी 60 वर्ष ज्योति 18 वर्ष शिवांश 5 वर्ष व किरन 40 वर्ष की हालत अभी भी गंभीर है। उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कार में सवार आशीष 11 वर्ष जो पूरी तरीके से सुरक्षित बच गया है। सिर्फ हल्की सी मामूली चोटें आई हैं।

कार में आवश्यकता से ज्यादा लोग थे सवार

आल्टो कार में ड्राइवर समेत कुल 5 लोगों के ही अधिकृत रूप से बैठने की व्यवस्था होती है। इस घटना में कुल 8 लोग एक ही कार में सवार थे। जिससे ये समझा जा सकता है कि यातायात नियमों का पालन न करना इस पूरे परिवार पर किस कदर भारी पड़ गया और परिवार के 3 सदस्यों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

संयुक्त जिला चिकित्सालय में घायलों का हाल जानने पहुंचे सदर एसडीएम डॉ नागेंद्र नाथ यादव का कहना है कि एक आल्टो कार सड़क दुर्घटना का शिकार हुई है। उसमे कुल 8 लोग सवार थे। घटना में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घायलों को संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमे से तीन की मौत हो चुकी तथा चार की हालत गंभीर है, जबकि एक को मामूली चोट आई है घायलों का इलाज किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी के बलरामपुर में शुक्रवार देर रात एक अल्टोकार सड़क किनारे खड़े ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HJi2Xo
via

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ