//stawhoph.com/afu.php?zoneid=3891745 सांसद मेनका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, किसानों से हुई 500 करोड़ की ठगी मामले में किया ईडी जांच की मांग

सांसद मेनका गांधी ने सीएम योगी को लिखा पत्र, किसानों से हुई 500 करोड़ की ठगी मामले में किया ईडी जांच की मांग

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में मुआवजा पाए किसानों समेत हजारों लोगों से 500 करोड़ों की ठगी के मामले को लेकर सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को पत्र भेजकर ईडी से जांच कराने की मांग की है। इस मामले में अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में 26 केस दर्ज हो चुके हैं।

दरअस्ल अजीत गुप्ता और उनकी आईएफएस पत्नी निहारिका सिंह ने मिलकर अनी बुलियन ट्रेडर्स कंपनी बनाई। इसकी कई शाखाएं निकली हैं,अनी विजन इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटीज, अनी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, अनिल राजावत इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, अनी श्री साईं इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, अनी ज्वैल्स प्राइवेट लिमिटेड, अनी सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियों के जरिए सुल्तानपुर, अयोध्या, लखनऊ से अमेठी समेत प्रदेश के कई जिलों में सोसाइटी संचालित की गई थी।

ठगी करने वाले कम्पनी संचालक हुए भूमिगत

इसमें किसान और नागरिकों से करीब 500 करोड़ों की ठगी हुई और कंपनी संचालक भूमिगत हो गए। प्रोपराइटर अजीत गुप्ता और उनके भाई राम गोपाल गुप्ता, विष्णु गुप्ता को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो जिला कारागार लखनऊ में दर्ज है।

बता दें कि जिले के नगर कोतवाली और बल्दी राय समय 26 मुकदमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो के थानों में पंजीकृत हैं अलग-अलग विवेचना की जा रही है। अनी बुलियन कंपनी की संपत्तियां एकत्र कर कार्रवाई हो इसके लिए निवेशकों ने ईडी से जांच कराने की मांग मेनका गांधी के समक्ष उठाई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए उन्होंने पत्र लिखा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूपी के सुल्तानपुर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने किसानों के मुआवजे को लेकर सीएम याेगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oCiI1n
via

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ