
ललितपुर, कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर निवासी एक महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद महिला को आइसोलेशन वार्ड में जिला अस्पताल में भर्ती करा गया। महिला के पति सहित पुत्री को कवरेन्टीन वहीं मोहल्ले को सील किए जाने की प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही हैं। वहीं चिकित्सकों की लापरवाही सामने आई है। महिला की रिपोर्ट आने से एक पहले ही अस्पताल से छुट्टी कर दी गई था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद महिला की खोजबीन की गई और देर रात महिला को खोज निकाला गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रताप सिंह ने बताया कि कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर हड्डी मिल के पीछे निवासी 46 वर्षीय महिला को सांस लेने में परेशानी होने व बुखार के चलते 25 मई को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था । महिला में कोरोना के लक्षण देखते हुए 26 मई को कोरोना जांच के लिए सैम्पल लेकर झाँसी मेडिकल कालेज भेजा गया था । वहीं 28 मई को महिला के स्वास्थ्य में सुधार होने पर छुट्टी दे दी गई थी।
शुक्रवार रात को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, गुरुवार को दे दी छुट्टी
शुक्रवार की रात महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद महिला को रात 12 बजे घर से बुलाकर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। वहीं महिला के पति व पुत्री को भी क्वारैंटाइनकिया गया हैं। मोहल्ले सील किये जाने की कार्रवाई प्रशासन ने शुरू कर दी थी।
इधर कोरोना पॉजिटिव निकली महिला को 25 मई को सांस लेने में परेशानी, गले में दर्द होने व बुखार के चलते जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। कोरोना जांच सैम्पल लेकर झाँसी मेडिकल भेजा गया। इधर जांच रिपोर्ट आई भी नहीं थी कि चिकित्सको ने 28 मई को छुट्टी कर दी थी। जब 29 मई की रात महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो हड़कम्प मच गया। वह महिला की खोजबीन गई । देर रात महिला का घर खोज ने प्रशासन कामयाब रहा ।
महिला के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ललितपुर में कोरोना मरीजो की संख्या तीन हो गई हैं। जिनमे से एक मरीज की मौत पहले हो चुकी है व दूसरे मरीज का इलाज झांसी मेडिकल कालेज में चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2MbxDgP
via
0 टिप्पणियाँ